IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार इस बात से नाखुश थे कि उनके बल्लेबाजों ने नियंत्रण में जब कुछ था, तब एक साथ उन्होंने अपने विकेट गंवा दिए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से छह विकेट से मिली हार के बाद कहा कि ये “स्वीकार्य नहीं” है। स्पिनर कुलदीप यादव और विपराज निगम ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि के एल राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए।
दिल्ली की टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और 13 गेंद शेष रहते RCB को मनोबल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। पाटीदार ने मैच के बाद कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। बल्लेबाजों की मानसिकता अच्छी है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। एक विकेट पर 60 रन और फिर चार विकेट पर 90 रन, ये स्वीकार्य नहीं है।”
RCB के फिल साल्ट ने पावरप्ले ओवरों में डीसी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए घरेलू टीम को चौथे ओवर में 61/1 पर पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद टीम 91/4 पर सिमट गई। जिसके बाद टीम ने लय खो दी और 163/7 का स्कोर बना लिया। पाटीदार ने कहा, “हमें लगा कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा ट्रैक होगा।हम हालात का आकलन करने में विफल रहे।”
उन्होंने कहा कि टिम डेविड (37) ने रन बनाने में तेजी लाकर अपना योगदान दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने कहा, “डेविड ने जिस तरह से अंत में तेजी दिखाई, वो वाकई कमाल का था। पावरप्ले में जिस तरह से (RCB) के तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, वो वाकई खास था” प्लेयर ऑफ द मैच के एल राहुल ने कहा कि स्टंप के पीछे से गेंद को ध्यान से देखने से उन्हें बल्लेबाजी करने में मदद मिली।