India-Pak Tension: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ देश की सैन्य कार्रवाई के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। भारत की ओर से पहलगाम हमले का बदला लेने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए हैं, जिसमें उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट, कठुआ, राजस्थान और पंजाब के अहम शहरों को निशाना बनाया।
हालांकि, भारत ने सभी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए। जिसके बाद भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमें अपने बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं। आइए अपनी भूमिका निभाएं और इस दौरान सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। जय हिन्द, जय भारत, जय हिन्द की सेना।”
We are proud of our Brave Indian Armed Forces who are fighting for our nation against Terrorism.
Let’s do our part and make sure to follow guidelines to ensure everyone’s safety during this time.
जय हिन्द जय भारत जय हिन्द की सेना 🇮🇳— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 8, 2025
पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने मौजूदा स्थिति के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। सहवाग ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उसने अपनी आतंकी संपत्तियों को बचाने के लिए ऐसा किया, यह उसके बारे में बहुत कुछ कहता है। हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।”
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने भी भारतीय जवानों की तारीफ की। उन्होंने लिखा, “हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर जवानों को नमन। भारत मजबूती से खड़ा है। जय हिंद।” भारतीय सैन्य बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में सक्रिय दहशतगर्दों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया और पलक झपकते उन्हें पूरी तरह नेस्ताबूद कर दिया।
बता दें, इन हमलों के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है, जिसका असर खेल पर भी पड़ा है। गुरुवार को पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच रद्द कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि अब लोगों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए IPL के आने वाले मुकाबले री-शेड्यूल भी किए जा सकते हैं।