ICC CT 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि दुबई की पिच और हालात से भारतीय टीम का वाकिफ होना मौजूदा ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके लिए फायदेमंद है। राजपूत ने कहा कि लगातार एक ही पिच पर खेलना फायदेमंद है। उनके मुताबिक अगर दूसरी टीमों से तुलना की जाए तो उन्हें लगभग हर मैच के लिए नई परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना पड़ता है।
लालचंद राजपूत ने पाकिस्तान और यूएई के बीच पिच की स्थिति में अंतर का जिक्र किया। उनके मुताबिक पाकिस्तान में विकेट सपाट हैं, जबकि यूएई में पिच धीमी हैं। राजपूत ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के खेल के लिए समर्पण और जुनून की भी तारीफ की। कोहली अब अपना 300वां वनडे मुकाबला खेलने से महज एक मैच दूर
हैं।
लालचंद राजपूत ने कहा कि जब वे विराट कोहली से पहली बार मिले तो उन्होंने कहा कि ये वो खिलाड़ी है जो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना जा रहा है और अब विराट रिकॉर्ड के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं। उनका कहना है कि विराट कोहली में क्रिकेट के लिए जुनून और रन बनाने की भूख पहले की तरह ही बरकरार है।