Dhanashree Verma: शादी के दो महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने किया धोखा, धनश्री वर्मा का बड़ा खुलासा

Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री वर्मा ने एक बार फिर अपनी शादी और तलाक को लेकर खुलकर बातें की हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शुरुआत से ही मुश्किलों में थी। धनश्री ने रियलिटी शो ‘Rise and Fall’ पर खुलासा किया कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही चहल ने उन्हें धोखा दिया था।

जब एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने उनसे पूछा कि उन्हें कब लगा कि शादी एक गलती थी, तो धनश्री ने कहा – “पहले साल में ही, दूसरे महीने में पकड़ लिया।” इस पर दोनों हँस पड़े और बोले – “क्रेजी ब्रो।”

दोनों की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन डांस सेशंस में हुई थी। दिसंबर 2020 में शादी करने के बाद, इस साल फरवरी में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन दिया और मार्च में उनकी शादी आधिकारिक रूप से खत्म हो गई।

धनश्री ने साफ कहा कि तलाक जल्दी हुआ क्योंकि यह आपसी सहमति से था। उन्होंने एलिमनी (गुजारा भत्ता) की खबरों को भी गलत बताया। उन्होंने कहा – “लोग बातें बनाते रहते हैं। लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि सिर्फ उन्हीं को जवाब देना चाहिए जिनकी मुझे परवाह है।”

एक पॉडकास्ट में धनश्री ने बताया था कि जब कोर्ट का फैसला आया, तो वह बहुत भावुक हो गईं और सबके सामने रो पड़ीं। उन्होंने कहा – “हम मानसिक रूप से तैयार थे, लेकिन उस पल मैं संभल नहीं पाई। मैं फूट-फूटकर रोने लगी। चहल पहले बाहर निकल गए।”

शादी टूटने के बाद अब धनश्री अपना ध्यान खुद पर और अपनी भलाई पर लगा रही हैं। उन्होंने कहा – “जो लोग आपको जानते ही नहीं, उन्हें समझाने में वक्त क्यों बर्बाद करें?”

धनश्री इन दिनों रियलिटी शो ‘Rise & Fall’ में नज़र आ रही हैं, जो हर दिन दोपहर को एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होता है। इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं और इसमें अर्जुन बिजलानी, आहना कुमरा, कुब्रा सैत, पवन सिंह, किकू शारदा जैसे कई सितारे शामिल हैं।

इसके अलावा, धनश्री जल्द ही अपने तेलुगु फिल्म डेब्यू में नज़र आएंगी। वह ‘आकाशं दाटी वस्तावा’ नाम की डांस-आधारित फिल्म में काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *