Cricket: ध्रुव जुरेल की शानदार फॉर्म बरकरार, बतौर बल्लेबाज टीम में बना सकते हैं जगह

Cricket: ध्रुव जुरेल अब सिर्फ बैकअप विकेटकीपर नहीं रह गए हैं,  उन्होंने बेहतरीन खेल से दिखाया है कि वो बतौर बल्लेबाज भी टीम में जगह बना सकते हैं। ऋषभ पंत इंडियन टीम के विकेटकीपर हैं, ऐसे में जुरेल अपनी बल्लेबाजी से टीम में अलग पहचान बनाने में जुटे हैं।

ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के हालिया मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। कैंटरबरी में पहले अनाधिकारिक टेस्ट में उन्होंने 94 और नाबाद 53 रन बनाए, इसके बाद नॉर्थहैंपटन में दूसरे मैच की पहली पारी में भी 52 रन की अहम पारी खेली।

खास बात यह है कि आईपीएल सीजन के बाद भी जुरेल ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में बहुत जल्दी खुद को ढाल लिया। उन्होंने देर से खेलना, बल्ला शरीर के पास रखना और ढीली गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचान जैसी तकनीकी खूबियां दिखाईं।

ध्रुव जुरेल की हालिया फॉर्म नई नहीं है। उन्होंने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही बेहतरीन खेल दिखाया था। राजकोट में अपने पहले टेस्ट में उन्होंने 46 रन बनाए। रांची टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर जीत दिलाई। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ध्रुव जुरेल ने अपनी प्रतिभा पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की चुनौतीपूर्ण पिच पर उन्होंने इंडिया ए के लिए दोनों पारियों में टॉप स्कोर किया। पहली पारी में 80 और दूसरी में 68 रन बनाए। उन्होंने कई सीनियर बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि इसके बाद पर्थ टेस्ट में बतौर बल्लेबाज उनका डेब्यू खास नहीं रहा, लेकिन उस समय टीम में जगह बनाने की प्रतियोगिता भी बहुत तेज थी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम खासकर बल्लेबाजी में बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज टीम के लिए बड़ी चुनौती है। इंग्लैंड में ध्रुव जुरेल की मौजूदा शानदार फॉर्म भारतीय टेस्ट टीम के लिए अलग से बल्लेबाजी विकल्प लेकर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *