Chess: मौजूदा विश्व चैंपियन भारत के डी.गुकेश फिडे की जारी ताजा क्लासिकल रेटिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गए। वहीं भारत के ही आर. प्रज्ञानानंद फिर से शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे। गुकेश दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीतने के बाद से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
18 साल के इस खिलाड़ी ने इस दौरान 10 रेटिंग अंक हासिल किए हैं। अब उनके नाम कुल 2787 रेटिंग अंक हो गए हैं। गुकेश हाल ही में विज्क आन जी में टाटा स्टील मास्टर्स के टाईब्रेक में प्रज्ञानानंद से हार गए थे। वे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हिकारू नाकामुरा (2802) से 15 अंक पीछे हैं।
नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (2833) दुनिया में शीर्ष रैंकिंग के शतरंज खिलाड़ी बने हुए हैं। गुकेश ने इस रैंकिंग में हमवतन अर्जुन एरिगैसी और अमेरिका के फैबियानो कारूआना को पीछे छोड़ दिया है। एरिगैसी इससे पहले लंबे समय तक शीर्ष रैंक वाले भारतीय थे। वे 2777 की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
प्रज्ञानानंद टाटा स्टील मास्टर्स में जीत से पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे। मौजूदा समय में प्राग मास्टर्स में खेल रहे प्रज्ञानानंद 17 रेटिंग अंक हासिल कर कुल 2758 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।
कोनेरू हम्पी 2528 रेटिंग के साथ महिलाओं की सूची में छठे नंबर पर शीर्ष 10 में इकलौती भारतीय हैं। आर. वैशाली 2484 रेटिंग अंक के साथ 14वें और हरिका द्रोणावल्ली 2483 रेटिंग अंक के साथ 16वें स्थान पर हैं। फिडे रेटिंग, लाइव ईएलओ रेटिंग से अलग होती है।