Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जम्मू के सरस्वती धाम पहुंच रहे हैं।
तीन जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा के बाद से ही रजिस्ट्रेशन सेंटर के बाहर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ लगी है और लोग घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और भोले की भक्ति में झूम रहे हैं।
अप्रैल में पहलगाम के पास हुआ आतंकी हमला तीर्थयात्रियों के हौसले और आस्था को डिगा नहीं पाया है।
अमरनाथ यात्रा के लिए निकले एक तीर्थयात्री ने तो कहा कि वो आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए यात्रा पर निकले हैं, भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है
तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, जम्मू के सरस्वती धाम में रजिस्ट्रेशन के लिए 12 काउंटर खोले गए हैं।
अयोध्या से आए तीर्थयात्री जयराम कौशल ने बताया कि “भोलेनाथ से यही मैं चाहता हूं कि जितने भी भक्त आए हैं हमारे, इन सबको अच्छे से ही दर्शन दें। ये हमारे जितने भी भक्त कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, इनका बहुत-बहुत से अच्छे से इनका दर्शन मिले और सारे खुशी-खुशी से हमारे देशवासियों से यही उम्मीद है कि जो पहलगाम में हमला हुआ है उसका मुह तोड़ जवाब देने के लिए हम सब लोग इस समय भारी उत्साह के साथ हम लोग दर्शन करने के लिए खाली पहलगाम से ही जा रहे हैं। नहीं तो हम लोग बालटाल से ही जाते हैं।”