Punjab: मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने कहा है कि 10 जनवरी तक शहर में कोहरा कम हो सकता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक ए. के सिंह ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को चंडीगढ़ में कोहरा रहेगा लेकिन 10 जनवरी के बाद इसमें राहत मिलने की उम्मीद है।
पंजाब में शीतलहर तेज हो गई और दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सुबह के समय पंजाब में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही। ठंड की वजह से पंजाब सरकार ने 14 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 13 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि “कोहरे का कहर आज और कल जारी रहने वाला है। जहां तक अलर्ट की बात है तो आज के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट दिया हुआ है और कल के लिए भी हमारा येलो अलर्ट है लेकिन हो सकता है क्योंकि आज हम इसके ऊपर स्टडी कर रहे हैं नई दिल्ली के संदर्भ में हो सकता है कि हमने कल जो अलर्ट दिए हुए हैं उसको हम अपग्रेड भी कर दें। लेकिन कोहरे का कहर आज और कल जारी रहेगा, उसके बाद 10 तारीख से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।”