Congress: कांग्रेस ने 539 लोकसभा सीटों के लिए संयोजकों की पहली सूची जारी। ये संयोजक अपने-अपने इलाकों में राजनैतिक हालात का आकलन करेंगे और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ में सीट-बंटवारे के लिए पार्टी नेतृत्व को फीडबैक देंगे। संयोजक नियुक्त करने की ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब प्रमुख विपक्षी दल ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “कांग्रेस पार्टी ने देश के 539 संसदीय क्षेत्रों के लिए संयोजकों की सूची जारी की है और बाकी चार क्षेत्रों के लिए दूसरी सूची जल्द ही आने वाली है।” उन्होंने लिखा कि “हैं तैयार हम! बदलेगा भारत। जीतेगा इंडिया!”
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि पार्टी ये तय करेगी कि वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सभी 500 से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी ने पर्यवेक्षकों को अंतिम रूप दे दिया है। 539 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों की सूची के साथ कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हर संसदीय क्षेत्र के लिए संयोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत सोमवार से शुरू होगी, उन्होंने बताया कि कुछ पार्टियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीट बंटवारे पर कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति पहले ही राज्य कांग्रेस प्रमुखों के साथ चर्चा कर चुकी है और अपना रिपोर्ट पार्टी प्रमुख खरगे को सौंप चुकी है।
इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक और वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सदस्य हैं, इस बीच कांग्रेस ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है, जिसके अध्यक्ष भूपेन बोरा और उपाध्यक्ष देवब्रत सैकिया को बनाया गया है। इस समिति में कुल 38 सदस्य हैं जिसमें से चार अतिरिक्त पदेन सदस्य हैं कांग्रेस ने त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में छह उपाध्यक्ष, सात महासचिव और 19 सचिव भी नियुक्त किए, पार्टी ने त्रिपुरा के लिए एक कोषाध्यक्ष और 41 कार्यकारी सदस्यों की भी नियुक्ति की, जिसके अध्यक्ष आशीष साहा हैं।