Punjab: पंजाब के मोगा जिले में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इससे दुकानदार और खरीदार दोनों परेशान हैं। कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और राज्य भर में आई बाढ़ बताई जा रही है। इससे सब्जियों की आमद में काफी रुकावट आई है। स्थानीय फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी हैं।
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश से बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य की नदियां उफन रही हैं और कई जगह बाढ़ में डूब गई हैं। इसी तरह पंजाब में भी बाढ़ से 1.71 लाख हेक्टेयर खेतों को नुकसान पहुंचा है।
दुकानदारों का कहना है कि “बाढ़ आई है, उसके कारण सभी सब्जियों के डबल रेट हो गए हैं। कद्दू 80 रुपये किलो हो गया, रामतोरी भी 80 रुपये किलो है, हरेक सब्जी, फूलगोभी 80 रुपये किलो हो गई, सारे रेट डबल हो गए हैं। सब्जियां आ नहीं रही हैं।
“सब्जियां ज्यादा आती हैं हिमाचल से ही और दूसरे बाहरी राज्यों से भी आती हैं। सब्जी के रेट डबल हो गए हैं, कद्दू 70, 80 और 100 रुपये किलो, तोरी भी 100 रुपये प्रति किलो है। सारी सब्ज़ियां डबल हो गई हैं, कोई भी सस्ती नहीं है। पंजाब का हाल देखो, सारे पिंड में बुरा हाल है। सब्जी लोकल तो आ नहीं रही, लोकल सब्जी सारी खराब हो गई हैं।”