Deep Sidhu Death: दीप सिद्धू की एम्बुलेंस पर प्रशंसकों ने बरसाए फूल, शव लेकर पंजाब रवाना हुए परिजन

पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया। वह अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई है। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल‌ हाइवे के पास हुआ। दीप सिद्धू की मौत के बाद उनके लाखों फैंस सदमे में हैं। वहीं बुधवार को दीप सिद्धू के शव का पोस्टमॉर्टम सोनीपत सिविल अस्पताल में हुआ। 3 डॉक्टरों की टीम ने 2-2 डीएसपी की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद परिवार को दीप सिद्धू का शव सौंप दिया गया। परिवार एंबुलेंस से दीप सिद्धू के शव को लेकर लुधियाना के लिए निकल गया।  इस दौरान दीप सिद्दू के प्रशंसकों ने एंबुलेंस पर फूलों की बारिश की और दीप सिद्धू जिंदाबाद के नारे भी लगाए। दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार लुधियाना में होगा।

ट्रक चालक पर केस दर्ज
वहीं, सोनीपत पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर खरखौदा थाने में दीप सिद्धू के चचेरे भाई मंदीप सिद्धू की शिकायत पर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 304ए के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। शिकायत में कहा गया था कि ट्रक चालक ने कई लापरवाहियां कीं। वह ओवरस्पीड चल रहा था साथ ही उसने पार्किंग लाइट भी नहीं जला रखी थीं।


पंजाब चुनाव के बीच वो अकाली दल के उम्मीदवार सिमरन जीत एस मान के लिए प्रचार कर रहे थे। दीप 13 फरवरी को वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए थे। वह पंजाब लौट रहे थे। उन्हें एसएस मान के समर्थन में अंतिम 2 दिनों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना था। इसके लिए वह मलेरकोटला (पंजाब) जाने वाले थे। लेकिन उसी वक्त केएमपी पर यह हादसा हो गया। दीप सिद्धू के साथ गाड़ी में एक महिला मित्र भी थीं, जो हादसे में घायल हुई हैं। दीप स्कॉर्पियो कार में सवार थे, जब उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई।

कैसे हुआ हादसा
दीप सिद्धू स्कॉर्पियो गाड़ी में दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रेक से उनकी गाड़ी जा टकराई। हादसा सोनीपत ज़िले में हुआ। उनके साथ मौजूद महिला मित्र की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। दीप सिद्धू के निधन की जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस ने बताया, “उन्होंने अपनी कार से पीपली टोल के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक ट्रक को टक्कर मार दी।

दीप सिद्धू बतौर पंजाबी एक्टर तो फेमस थे ही, लेकिन दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान भी उनका नाम काफी उछला था। वो दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में आरोपी थे। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को हिंसा के आरोपों को लेकर गिरफ्तार भी किया था। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद कोर्ट से उन्हें जमानत दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *