Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में स्थित PG के बाथरूम में कैमरा लगाकर साथी लड़कियों का अश्लील फोटो वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। लड़की ने बाथरूम में गीज़र के ऊपर कैमरा (Camera in Bathroom) लगा दिया था, जिससे युवतियों की अश्लील वीडियो बनाकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेज सके। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर बाथरूम में कैमरा लगाया।
चंडीगढ पुलिस के डीएसपी (सीआईडी) और चंडीगढ़ पुलिस के PRO राम गोपाल का कहना है कि आरोपी लड़की अन्य 4 लड़कियों के साथ एक पीजी में रहती थी इस पर आरोप है कि इसने अपने बॉयफ्रेंड अमित के कहने पर अपनी साथी लड़कियों का वीडियो बनाया।
इस मामले की शिकायत पुलिस को इसी पीजी में रहने वाली एक लड़की ने दी, पुलिस ने आरोपी युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के फोन सील कर CFSL लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने IPC की धारा 354 C, 509 और 66 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वीडियो की सोशल मीडिया में डाली गई है या नहीं इसकी जाँच जारी है.
इस पूरे मामले का खुलासा उस दौरान हुआ जब एक लड़की बाथरूम में गई और गीजर के ऊपर रखे कैमरे पर उसकी नजर पड़ी, उसने इस बारे में अपने साथियों को सूचना दी। इसके बाद सभी युवतियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की और आरोपी युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया।