Wrestlers Protest: पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस और पहलवानों में तीखी नोंकझोक

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने आज पहलवानों को हिरासत में ले लिया है,  पुलिस ने पहलवानों को नये संसद की तरफ जाने से रोका था. जिसके बाद बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में लिया गया है.

आज एक तरफ देश में नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर0मंतर पर भारी हंगामा हुआ, जानकारी के अनुसार धरने पर बैठे पहलवान नये संसद के सामने महिला महापंचायत करने जा रहे थे. ऐसे में पंचायत में हिस्सा लेने आ रहे लोगों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर को सील कर दिया है और खाप पंचायतों को बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद किसान रोड के बीच ही बैठकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं जो कि वह दिल्ली तरफ बढ़ना चाहते हैं लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर भारी पुलिस बल के साथ उन्हें रोक दिया है. इससे पहले पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर के गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.

Wrestlers Protest: Wrestlers Protest:

मार्च करने की कोशिश :

धरने पर बैठे पहलवान नये संसद की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान पहलवानों द्वारा पुलिस की बैरिकेड तोड़े गये मार्च करने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने रोके जाने पर दोनों में तीखी नोंकझोक भी हुई साथ ही पुलिस कुछ पहलवानों हिरासत में ले लिया  है. जिसके बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें गोली मार दो.  पुलिस का कहना है कि पहलवानों ने पुलिस बैरिकेड को पार कर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. तो कुछ पहलवान केरल हाउस के पास ही धरने पर बैठ गए है और यहां संसद कुछ ही दूरी पर है. बता दे कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में पहलवानों ने अज दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का एलान किया था.

Wrestlers Protest: लेकिन जिस दिन पहलवानों ने महिला महापंचायत की घोषणा की, उसी दिन संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी हुआ है. जिसमें केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री, देशभर से सांसद और मंत्री भवन परिसर में हैं. जिसके मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के साथ महापंचायत की अनुमति नहीं दी. लेकिन आज पहलवान नये संसद की तरफ जा रहे थे और उनको रोकने के लिए पुलिस ने फोर्स बुलाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *