New Parliament: पीएम मोदी ने नव निर्मित संसद भवन का किया उद्घाटन, विधि विधान से पर सेन्गोल की हुई स्थापना

New Parliament:  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन देश को समर्पित किया और स्पीकर की कुर्सी के पास ‘सेंगोल’ स्थापित कर दिया. इसके साथ ही  सावरकर को दी श्रद्धांजलि भी दी और उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी अलग अंदाज में दिखाई दिए, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं

नए संसद भवन के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दलों के मंत्री भी संसद भवन परिसर में मौजूद रहे, इस दौरान पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए.  उद्घाटन के तमिल रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सेन्गोल (Sengol) को स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया गया. यह पवित्र सेन्गोल निष्पक्ष और न्यायपूर्ण करने की प्रेरणा देगा. उद्घाटन करने के बाद ओम बिरला और मंत्रियों ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी. नए संसद में चाणक्य और अखंड भारत की तस्वीरें लगाई गई हैं.

New Parliament:New Parliament:

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि- “जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और वादे से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल हो। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए। आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।”

संसद भवन की खासियत : 

नए संसद भवन 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं और अकंशाओ की प्रतीक माना जा रहा है, उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ओम बिरला और कैबिनेट मंत्रियों के साथ ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना में शामिल हुए. इसके बाद संसद भवन में राजदंड स्थापित कर दिया है और शिलापट्ट का अनावरण किया गया. बता दे कि राजदंड का मतलब होता है कि आप किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकते. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम भी किया, जिसके बाद 18 मठों के मठाधीशों ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया और  संसद भवन में महात्मा गांधी को भी पुष्पांजलि अर्पित की गई.

New Parliament:  नया संसद भवन अद्भुत होने के साथ ही इसकी कई खासियत भी है, इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि इसमें आग और भूकंप जैसी आपदा का कोई असर नहीं होगा. आज पीएम ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. प्रधानमंत्री ने साल 2020 में कोसेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत इसकी नींव रखी थी और इस नए संसद भवन में सांसदों के लिए एक लाउंज, एक भव्य संविधान कक्ष, एक पुस्तकालय, भोजन क्षेत्र, कई समिति कक्ष और पार्किंग भी है. नया संसद भवन चार मंजिला त्रिकोणीय आकार का है जिसके तीन मुख्य द्वार ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं. इसके साथ ही सांसदों, वीआईपी और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *