Vice president: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत हासिल करने पर बधाई दी और भरोसा जताया कि वो एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे।
राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल करके जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने ये जानकारी दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “थिरु सीपी राधाकृष्णन जी को 2025 का उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई। उनका जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे भरोसा है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे और हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ-साथ संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।”
Met Thiru CP Radhakrishnan Ji and congratulated him on winning the Vice Presidential election.@CPRGuv pic.twitter.com/yb9pbgvKXj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 752 वोट वैध, जबकि 15 अवैध घोषित किए गए।