उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सूबे में सियासत गर्मा रही है। चुनावी पार्टियां एक दूसरे को को धोबी पछाड़ देने की कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आड़े हाथ लिया है। बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अखिलश पर हमला करते हुए कहा, कि यूपी के विकास से प्रभावित होकर स्वयं अखिलेश यादव भी ‘कमल’ का बटन दबा सकते हैं। यूपी के विकास से प्रभावित होकर स्वयं अखिलेश यादव भी ‘कमल’ का बटन दबा सकते है.