देवबंद। देवबंद में सपा के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने से पहले देवबंद से सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा आज देवबंद के मां बालासुंदरी दरबार में पहुंचे. जहां उन्होने मां बाला सुंदरी का आशीर्वाद लिया. साथ ही कार्तिकेय ने श्री खाटूश्यामजी और साई बाबा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। और क्षेत्र में खुशहाली की कामना की. वही कार्तिकेय राणा ने कहा कि आज से हमारा अभियान शुरू हो गया साथियों। उम्मीद करता हूं कि आपके आशीर्वाद के साथ विधाता भी आशीर्वाद देंगे।