RPN Singh News: BJP में शामिल हुए आरपीएन सिंह

कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाने वाले आरपीएन सिंह ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के केंद्रीय दफ्तर में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी दफ्तर वो अपने दोस्त और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पहुंचे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वो चाहते थे कि आरपीएन सिंह बीजेपी का हिस्सा बनकर मोदी जी के नेतृत्व को और मजबूत बनाएं। जब उनकी ज्यादा जान पहचान नहीं थी और एक बार नॉर्थ ब्लॉक में उनसे मुलाकात कर कहा कि आप सही व्यक्ति गलत दल हैं। ब

बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह

बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। इसके साथ यह भी कहा कि कुछ ही वर्षों में हमारे पीएम मोदी ने हमारी ऐतिहासिक संस्कृति को नए युग से जोड़ा है। 32 साल तक मैं एक पार्टी में था। मैं अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार था। लेकिन पार्टी वैसी नहीं है। उनकी मानसिकता भी बदल गई हैऊपर भारत का दिल है। पिछले 7 सालों में यूपी में बहुत बड़ा विकास हुआ है। इसे सभी ने देखा है। डबल इंजन सरकार ने यूपी के लिए काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *