Rajasthan Politics : सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ निकालने जा रहे पद यात्रा, करी घोषणा

Rajasthan Politics : राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बम फोड़ा दिया है, उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा है और राजस्थान चुनाव से पहले सचिन पायलट ने ‘जन संघर्ष पद यात्रा’ की घोषणा कर दी है।

सचिन पायलट ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में जो भाषण दिया है, उसे सुनकर लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं। इसके साथ ही आगामी 11 मई को अजमेर से ‘एक जन संघर्ष यात्रा’ निकालने की घोषणा की है। 125 किलोमीटर लंबी यह यात्रा अजमर से शुरू होकर जयपुर की जायेगी। इस दौरान सचिन पायलट आम जनता के बीच पहुंचकर उनकी शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे।

Rajasthan Politics :

Rajasthan Politics :

भ्रष्टाचार का विरोध :

सचिन पायलट ने कहा कि वह जब भी वसुंधरा राजे शासन में करप्शन और पेपर लीक की बात की जाती है तो उन्हें गहलोत सरकार की तरफ से कोई भी जवाब ही नहीं मिलता है, इसलिए अब वह खुद जनता के बीच जाकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तभी सही निर्णय ले पाएगी जब जनता का पूरा साथ रहेगा। सचिन पायलट को कहना है कि राजस्थान में पेपर लीक का मुद्दा कई बार उठाया गया है, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।

सचिन पायलट का कहना है कि उन्होंने कई बार राजस्थान में पेपर लीक का मुद्दा उठाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और RPSC का कार्यालय अजमेर में है। इसलिए अब वह अजमेर से इस यात्रा के जरिए भ्रष्टाचार का विरोध करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खेमे पर हमला बोलते हुए कहा था कि बगावत के दौरान पायलट खेमे के विधायकों ने बीजेपी से करोड़ों रुपये लिए थे और उन्हें अब उन्होंने सलाह दी है कि पायलट खेमे के विधायकों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पैसा वापस लौटा देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *