Politics: राष्ट्रीय दलों ने 2022-23 में 3077 करोड़ रुपये की आय घोषित की, बीजेपी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

Politics: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कहा है कि छह राष्ट्रीय दलों ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में लगभग 3077 करोड़ रुपये की कुल आय घोषित कर दी है, इसमें बीजेपी की हिस्सेदारी लगभग 2361 करोड़ रुपये है। एडीआर ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 में बीजेपी की आय छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 76.73 प्रतिशत है।

कांग्रेस ने 452.375 करोड़ रुपये की दूसरी सबसे बड़ी आय घोषित की, जो छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 14.70 प्रतिशत है। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बीएसपी, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और सीपीआई-एम ने अपनी आय घोषित की है। एडीआर ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के बीच बीजेपी की आय काफी बढ़ी। 2021-22 में 1917.12 करोड़ रुपये से 23.15 प्रतिशत या 443.724 करोड़ रुपये बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 2360.844 करोड़ रुपये हो गई।

इसी तरह आम आदमी पार्टी की आय वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 44.539 करोड़ रुपये से 91.23 प्रतिशत (40.631 करोड़ रुपये) बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 85.17 करोड़ रुपये हो गई। बीजेपी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 2360.844 करोड़ रुपये की आय घोषित की, लेकिन केवल 57.68 प्रतिशत खर्च किया, जो कुल आय का 1361.684 करोड़ रुपये है।

कांग्रेस की कुल आय 452.375 करोड़ रुपये थी जबकि उसने खर्च किया 467.135 करोड़, उस वर्ष इसका व्यय इसकी कुल आय से 3.26 प्रतिशत अधिक था। इसी तरह आम आदमी पार्टी की कुल आय 85.17 करोड़ रुपये थी जबकि उसने 102.051 करोड़ रुपये खर्च किए, उस वर्ष उसका उसकी कुल आय से 19.82 प्रतिशत ज्यादा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *