PM Modi Oath: नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पीएम मोदी की पिछली दोनों सरकारों में गडकरी कैबिनेट मंत्री रहे, इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कई देशों के शासनाध्यक्ष भी भारत आए हैं। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, उनके अलावा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी पहुंचे हैं।