PM Modi: कुवैत में अमीर शेख नवाक अल अहमद अल सबा के निधन के बाद अब नए अमीर के रूप में शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पद संभाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के कुवैत के नए अमीर बनने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बधाई दी।
पीएम ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करते हुए कहा कि आने वाले सालों में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे और कुवैत में भारतीय समुदाय का विकास जारी रहेगा।
इसके साथ ही लिखा कि “कुवैत राज्य के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने के लिए महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को बधाई और शुभकामनाएं। विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे और कुवैत में भारतीय समुदाय का विकास जारी रहेगा।’