PM Modi: भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय- पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की कंपनियों को देश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए शुक्रवार को कहा कि निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है और भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का ये सही समय है।

‘एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस’ के 18वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल में शामिल होने का ये ‘‘सही’’ समय है।

उन्होंने कहा कि ‘‘ जर्मनी ने भारत के कुशल कार्यबल में जो विश्वास व्यक्त किया है, वो अद्भुत है क्योंकि यूरोपीय राष्ट्र ने कुशल भारतीय कार्यबल के लिए वीजा की संख्या 20,000 से बढ़ाकर 90,000 करने का फैसला लिया है।’’

मोदी ने कहा कि ‘‘ भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का ये सही समय है क्योंकि भारत वैश्विक व्यापार और मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बन रहा है।’’ उन्होंने कहा कि भारत आज लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और ‘डेटा’ के मजबूत स्तंभों पर खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सड़कों और बंदरगाहों में रिकॉर्ड निवेश कर रहा है। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र दुनिया के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ने का यही समय है, सही समय है। जब भारत का डाइनमिजम और जर्मनी का प्रिसिजन मिलता है, जब जर्मनी की इंजीनियरिंग और भारत का इनोवेशन मिलता है, जब जर्मनी की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट मिलता है तब इंडो-पैसिफिक के साथ-साथ पूरी दुनिया का बेहतर भविष्य तय होता है।”

“भारत की स्किल मैनपावर पर जर्मनी ने जो भरोसा जताया है, वो अद्भूत है। जर्मनी ने स्किल भारतीयों के लिए हर वर्ष मिलने वाली वीजा की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 90 हजार करने का फैसला किया है। मुझे विश्वास है कि इससे जर्मनी के ग्रोथ को नई गति मिलेगी।”

इसके साथ ही कहा कि “आज भारत डायवर्सिफिकेशन और डी-रिस्क का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। भारत ग्लोबल ट्रेड और मैन्युफैक्चरिंग का भी हब बन रहा है। ऐसे में आपके लिए ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का ये सबसे उपयुक्त समय है।”

“आज भारत डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड और डेटा इसके चार मजबूत पिलर पर खड़ा है। टैलेंट, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर ये भारत की ग्रोथ के टूल्स हैं। इन सभी को ड्राइव करने वाली एक और बड़ी ताकत आज भारत में है। ये ताकत है एस्पिरेशनल इंडिया यानी एआई।”

 

 

10251338

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *