Nyay Yatra: हम सामाजिक अन्याय को रोकने के लिए जातिगत जनगणना चाहते हैं- राहुल गांधी

Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत सर्वे को सामाजिक अन्याय रोकने के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति साफ है और वे जातीय जनगणना कराना चाहते हैं। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के शाजापुर में बोल रहे थे, राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश के शाजापुर पहुंची, यात्रा आज रात को उज्जैन में रुकेगी, सात मार्च को फिर से राजस्थान पहुंचने से पहले यात्रा उज्जैन से धार और रतलाम जाएगी। यात्रा शनिवार दोपहर को राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्य प्रदेश पहुंची थी।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि “अब क्या हो रहा है कि ठप्पा अडाणी का लग रहा है, जवान से कहा जा रहा है कि तू अग्निवीर बनेगा, मरेगा, शहीद होगा तो तुझे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, तुझे ना पेंशन मिलेगी, तुझे ना कैंटीन मिलेगी कुछ नहीं मिलने वाला। ब्रांडिंग पूरी की पूरी अडाणी की होगी,त हथियार इजरायल की तकनीक से बनेंगे, पैसा अडाणी कमाएगा, आपके हाथ एक रुपया नहीं लगने वाला तो पब्लिक सेक्टर का रास्ता बंद कर दिया। हमारी पॉलिसी बिलकुल साफ है कि सामाजिक अन्याय के खिलाफ क्रांतिकारी कदम जातीय जनगणना है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *