New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ववर्ती सरकार के अधूरे छोड़े गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अपने निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए गुप्ता ने कहा कि पिछली एएपी सरकार के दौरान शुरू किए गए सभी अधूरे विकास कार्यों को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।
रेखा गुप्ता ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता यह है कि जनता के काम न रुकें। फिलहाल हम पिछली सरकार के अधूरे पड़े काम और लंबित बकाया जैसी देनदारियों को निपटाने में व्यस्त हैं। वरिष्ठ नागरिक संघों को अनुदान प्रदान करने की योजना को आम आदमी पार्टी सरकार ने बंद कर दिया था, अब उनकी सरकार इस योजना को पुनः शुरू कर रही है और संबंधित संघों के बकाया भुगतान की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शालीमार बाग में विकास कार्य के पहले चरण के तहत विभिन्न रिहायशी खंडों पानी और सीवर लाइनों को बिछाने और उनकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है और अगले चरण में टूटी हुई सड़कों और गलियों की मरम्मत एवं पुनः निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “पुराना वार्ड रहा है। विधानसभा पहली बार बनी है और जनता को ढरों आशाएं और अपेक्षाएं हैं और इनका हक भी है। आज इस क्षेत्र ने मुझे दिल्ली में सर्वाधिक मतों से जिताकर के भेजा है और एक आशा उनको सरकार के अंदर और अपनी विधायक के अंदर दिखती है। मेरी जिम्मेदारी जहां पूरी दिल्ली के लिए कामों को आगे बढ़ाने की है उतनी ही जिम्मेदारी विधानसभा के लोगों के प्रति भी है, मैं मुख्यमंत्री के नाते 24×7 अपने इस राज्य के लिए काम करने के लिए तत्पर हूं।
हमारी पूरी टीम, हमारे सभी विधायक, हमारे और सभी मंत्री टीमवर्क के साथ 100 परसेंट मेहनत और 100 परसेंट टीमर्वक इसके साथ काम कर रहे हैं और ये काम कभी जनता ने पहले इस तरीके से देखा ही नहीं कि मिलकर के भी हो सकता है। वहां तो मैं-मैं-मैं होती थी और यहां आप लोगों को जनता को इन्वॉल्व करके उनके हित के लिए काम हो रहा है, आज केंद्र की जितनी योजनाएं है उसको हम धरातल पर ले कर के आए हैं।”