Maneka Gandhi News: गधे के दूध के साबुन को लेकर मेनका गांधी का अनोखा बयान, सोशल मीडिया पर वायरल

Maneka Gandhi News: भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, उन्होंने अपने बयान में कुछ ऐसा कहा की हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है। मेनका गांधी ने एक चौपाल को संबोधित करते हुए गधे के दूध को लेकर अनोखा बयान दे डाला, उन्होंने कहा कि गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को सुंदर बनाए रखता है।

Maneka Gandhi News:

Maneka Gandhi News:

मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में एक चौपाल के दौरान गधे के दूध के फायदे गिनाए और कहा कि गधे के दूध के साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर बनाए रखता है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, मेनका गांधी ने कहा कि गधे के बने दूध का साबुन औरत के शरीर को सुंदर बनाता है। उन्होंने कहा कि विदेशी की एक मशहूर रानी थी जिसका नाम ‘क्लियोपैट्रा’ था और वो गधे के दूध में नहाती थी साथई ही कहा कि आज के समय में देश की राजधानी दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपए में बिकता है। ऐसे में हमें गधे के दूध और बकरे के दूध का साबुन बनाना चाहिए।

Maneka Gandhi News: मेनका गांधी ने आगे कहा कि आज के समय में गधों की संख्या बहुत कम हो गई है, लेकिन जैसे धोबी का काम कम हो गया है तो अब गधे भी कम हो गए हैं, उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा कि आप लोगों को किसी गधे को देखे हुए कितने दिन हो गए? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय महंगाई बहुत बाद गई है मौजूदा समय में अंतिम संस्कार करना भी महंगा हो गया है ऐसे में लकड़ी की जगह गोबर के कंडे का इस्तेमाल होना चाहिए।

Maneka Gandhi News:

उन्होंने कहा कि पेड़ गायब हो रहे हैं और लकड़ी महंगी हो गई है। अंतिम संस्कार में 15 से 20 हजार की लकड़ी का खर्च आता है, इसकी जगह गोबर के कंडे का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे अंतिम संस्कार केवल 1500 से 2000 रुपए में हो जाएगा। इसलिए पर्यावरण को बचने और कंडे बेचकर लोग कमाई को बढ़ाने के लिए ऐसा करना चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *