Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में जल संरक्षण के लिए ‘नीर नवजीवन’ योजना का शुभारंभ किया और पौधे लगाए।
भदभदा रोड पर बनी जवाहर झील चिल्ड्रन पार्क में इस योजना का शुभारंभ किया गया, सीएम यादव ने इस मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधा भी लगाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “हमारे यहां पर जो निस्तार का पानी निकलता है, इस निस्तार के पानी को पुन: शुद्ध जल में बदलने के लिए प्रकृति से भी कितना सुंदर प्रयास हो सकता है, मेरी अपने ओर से बधाई।”
उन्होंने कहा कि “यह इस बात का अच्छा उदाहरण है कि कैसे इस्तेमाल किए गए पानी को प्रकृति की मदद से शुद्ध बनाया जा सकता है।”