LIVE Uttarakhand Election 2022 Voting: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 18.97 % हुआ मतदान

उत्तिराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। राज्य के 80 लाख मतदाता आज चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक कर देंगे। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग से लेकर जवान तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केंद्रों पर लाइन में खड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल वोटर्स को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। इसी के तहत कांग्रेस देहरादून के हर बूथ के बाहर गैस के खाली सिलेंडर रखकर आम लोगों को कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देने का अपना वादा याद दिला रही है।

कुल मतदान प्रतिशत
देहरादून में 11 बजे तक 18.80% मतदान
हरिद्वार में 11 बजे तक 22.41% मतदान
यमकेश्वर में 11:00 बजे तक 22.6% मतदान
अल्मोड़ा में 11 बजे तक 15.08% मतदान

बागेश्वर में 11 बजे तक 16.60% मतदान
ऊधमसिंह नगर में 11 बजे तक 20.97% मतदान
काशीपुर में 11 बजे तक 15.59% मतदान

हरिद्वार में 11 बजे तक 22.41% मतदान

नैनीताल में 11 बजे तक 20.63% मतदान

पौड़ी में 11 बजे तक 16.46% मतदान

पिथौरागढ़ में 11 बजे तक 14.96% मतदान

रुद्रप्रयाग में 11 बजे तक 19.39% मतदान

टिहरी में 11 बजे तक 16.61% मतदान

उत्तरकाशी में 11 बजे तक 16.79% मतदान

चमावत में 11 बजे तक 17.88% मतदान

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की पुलिसकर्मियों से झड़प
वहीं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जब पोलिंग बूथों का जायजा ले रहे थे तो उनको पुलिसकर्मियों ने जाने से रोक दिया जिस पर वह भड़क गए और काफी देर तक पुलिसकर्मी से उनकी झड़प चली। गहमागहमी के माहौल के बाद आला अधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।

प्रदेश में 776 अतिसंवेदनशील, 1050 संवेदनशील और 173 विशेष निगरानी मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। चुनाव के दौरान नजर रखने को केंद्र द्वारा एक विशेष सामान्य पर्यवेक्षक, एक विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और एक विशेष व्यय लेखा पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इनके अलावा 34 सामान्य, 13 पुलिस और 21 व्यय लेखक पर्यवेक्षक चुनावी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *