Lalu Prasad Yadav: दिल्ली कोर्ट से लालू यादव को दी बड़ी राहत, 29 मार्च को मामले की अगली सुनवाई

Lalu Prasad Yadav: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज लालू प्रसाद यादव, रबड़ी देवी और मीसा को जमानत मिल गई है। लैंड फॉर जॉब मामले में तीनों को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली, मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।

Lalu Prasad Yadav:Lalu Prasad Yadav:

दिल्ली कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद सांसद मीसा भारती और अन्य सभी आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर बेल दी, कोर्ट का कहना है कि सीबीआई ने गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दायर की है। कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था। बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम केस 14 साल पुराना है, उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से उनकी जमीन हथिया ली थी। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती के साथ ही 13 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

Lalu Prasad Yadav:

यह है पूरा मामला :
Lalu Prasad Yadav: लैंड फॉर जॉब मामला 14 साल पुराना है, जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे, दावा है कि रेलवे में नौकरी के बदले लालू प्रसाद यादव और उसके परिवार ने जमीन ली थी, कहा जाता है कि रेलवे में ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने को लेकर जमीन के बदले नौकरी दी जाती थी साथ ही आरोप है कि रेलवे प्राधिकरण की ओर से नियुक्तियों के लिए दिशानिर्देशों और प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुए लाभार्थियों की सेवाएं नियमित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *