Jammu: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग से एक दिन पहले राजौरी और मेंढर में सुरक्षा कर्मियों के साथ पोलिंग पार्टी और ईवीएम को रवाना किया जा रहा है। वोटिंग ऑफिसर्स को कड़ी सुरक्षा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और पुलिस कर्मियों के साथ उनके पोलिंग स्टेशन पर भेजा जा रहा है।
राजौरी और पुंछ की सीमा से लगे जिलों में, खास तौर से एलओसी पर और अनंतनाग लोकसभा सीट पर रवाना हो रही हैं, यहां 25 मई को वोटिंग होनी है। सेना, पुलिस सीआरपीएफ और बीएसएफ की कई अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।
नियंत्रण रेखा पर सैनिकों को अलर्ट पर रखा गया है और सभी सीमावर्ती वोटिंग सेंटर्स के लिए सुरक्षा की खास योजनाएं बनाई गईं हैं, अनंतनाग में पहले सात मई को वोटिंग होनी थी लेकिन बीजेपी, अपनी पार्टी और डीपीएपी सहित कई पार्टियों की गुजारिश पर खराब मौसम की वजह से इसे 25 मई तक के लिए टाल दिया गया था।
25 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ और अपनी पार्टी के जफर इकबाल खान मन्हास खास उम्मीदवार हैं। डीपीएपी नेता मोहम्मद सलीम पार्रे और 10 निर्दलीय भी मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि मेरे ख्याल में यह ऐसा त्योहार है जिसका पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है। यहां जो इलेक्शन कमीशन ऐसा इंतजाम किया है कि जिसका कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है और इससे पहले भी हम ड्यूटी देते रहे हैं, अभी दे रहे हैं लेकिन अबकी बार बहुत अच्छा इंतजाम है यहां पर, किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं है।