Election: बिहार के छपरा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है।
सारण में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य मौजूदा बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मैदान में हैं।
पांचवे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर में वोटिंग हो रही है।
बता दे कि साल 2019 में ये सभी सीट एनडीए ने जीती थीं। इस चरण में करीब 95 लाख वोटर 80 उम्मीदवारों के सियासी भविष्य का फैसला करेंगे।