Eknath Shinde: महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।
राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है, शिंदे उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की है। लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं में अभी तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा।