Delhi CM: प्रधानमंत्री मोदी ने सोच-समझकर रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है – शाइना एनसी

Delhi CM: बीजेपी नेता शाइना एनसी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला सोच-समझकर लिया है। दिल्ली में पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता नई मुख्यमंत्री होंगी। 50 साल की रेखा गुप्ता को यहां देर शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली विधानसभा में सदन के नेता के रूप में चुना गया, वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, जिन्हें ओ.पी. धनखड़ के साथ पार्टी के दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया था, उन्होंने रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पद पर महिला नेता को चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शाइना एनसी ने कहा, “मुझे इससे बहुत खुशी होती है कि एक महिला को मौका मिल रहा है। हम सब दिल्ली को याद करते हैं शीला दीक्षित जी के नाम को लेकर के। एक नेत्री को मौका मिल रहा है सर्वप्रथम हमें ये देखना है तो रेखा जी को अभिनंदन और मानती हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने बहुत सोच-समझकर एक महिला को दिया होगा ये मौका।”

इसे भी पढ़ें: रेखा गुप्ता बनी दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *