Chandigarh: चंडीगढ़ में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे.
इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, यह बैठक होटल ललित में होगी, होटल के बाहर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
बीजेपी ने बयान में कहा कि “इस बैठक में राष्ट्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी, इसमें संविधान का अमृत महोत्सव समेत कई मु्ददों पर भी बात होगी।”
बयान में कहा गया है कि बीजेपी के 13 मुख्यमंत्री और 16 उप-मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे।