Bharat Ki Baat:पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ पर बनी डॉक्यूमेंट्री, इस दिन होगा प्री

Bharat Ki Baat:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात ( Mann Ki Baat) के 101 एपिसोड हो चुके है. हर महीने के आखिरी रविवार को इसका प्रसारण किया जाता है. इस कार्यक्रम का प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है. इस प्रोग्राम ने लाखों-करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है.

इस रेडियो प्रोग्राम पर मन की बात: भारत की बात (Mann Ki Baat: Bharat Ki Baat) नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है. जिसका प्रसारण दो जून को शाम 8 बजे History Tv18 पर इसका प्रीमियर किया जाएगा.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश की जनता तक सामाजिक हित और अपने दिल की बात पहुंचाने के लिए मन की बात नाम का रेडियो प्रोग्राम करने का फैसला किया था. 3 अक्टूबर 2014 को इसकी शुरुआत हुई थी.

Bharat Ki Baat:

Bharat Ki Baat: 

शहरों से लेकर गांवों तक “मन की बात” ने डाला प्रभाव, डॉक्युमेंट्री में बताया गया है कि “मन की बात” ने किस तरह पूरे देश को एकजुट किया और किस तरह अलग-थलग क्षेत्रों में परिवर्तन आया. इसमें उन लोगों और कहानियों को दिखाया गया है जिन्होंने प्रधानमंत्री को प्रेरित किया है. यह भी बताया गया है कि मन की बात ने शहरों से लेकर गांवों और पहाड़ी इलाकों तक के लोगों पर कैसा असर डाला है.

Bharat Ki Baat:  ‘मन की बात’ ने पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और सभी के लिए शिक्षा जैसे कई विषयों पर काम किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि इसने आम लोगों के घरों तक असर दिखाया है. इसने योग और स्वस्थ जीवन को लेकर लोगों को प्रेरित किया है. बता दें कि नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ में अपने विचार देशवासियों के साथ शेयर करते हैं. वह ऐसे लोगों की प्रेरक कहानियों से देश के लोगों का परिचय कराते हैं, जिनके बारे में आमतौर पर अधिक लोग नहीं जानते. उन्होंने किसानों, महिलाओं, खिलाड़ियों, उद्यमियों जैसे समाज के हर वर्ग के लोगों की प्रेरणादायी कहानियों को शेयर किया है. इसके साथ ही पीएम इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपील भी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *