Ashish Sood: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडैंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और जनकपुरी से विधायक बने आशीष सूद को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में जगह मिली है, पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आशीष सूद लंबे वक्त से बीजेपी से जुड़े हैं।
58 साल के व्यवसायी आशीष सूद की गिनती संगठन में बेहतरीन काम के लिए की जाती है, आशीष सूद के पास गोवा बीजेपी के प्रभारी और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के सह-प्रभारी की भी जिम्मेदारी है।
शपथ लेने के तुरंत बाद, सूद ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का वादा किया। दिल्ली मंत्री आशीष सूद ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी की सभी गारंटीज को पूरा करने के लिए हम जान लगा देंगे, हर विधायक जान लगा देगा। हमारी प्रधानमंत्री जी ने समय समय पर ये बात कही है, देश में जगह ये बात कही है। जिसने जनता का लूटा है उसे देना पड़ेगा।”
नए मुख्यमंत्री की तरह, सूद भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं, उन्होंने 1989 में चुनाव जीता था, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय सचिव समेत कई पदों पर आशीष सूद ने काम किया है। 2003 में बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव बने और दो साल के अंदर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बन गये।
दिसंबर 2008 में आशीष सूद को दिल्ली बीजेपी का सचिव बनाया गया और इसके अगले साल उन्हें महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद आशीष सूद को दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया। सूद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पार्षद भी चुने गए थे, इसके बाद वह एसडीएमसी में सदन के नेता भी चुने गए।