Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं की बैठक पर कसा तंज, कहा- पटना में चल रहा फोटो सेशन

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में हुई विपक्षी नेताओं की मीटिंग पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर भी साल 2024 में भाजपा को नहीं हरा सकता है और नरेंद्र मोदी का फिर से पीएम बनना तय है।

जम्मू-कश्मीर में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष की मीटिंग पर बयान देते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जो भी कर ले, साल 2024 के चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश से भ्रष्टाचार खत्म किया है और 370 हटने से लोगों को लाभ हुआ है साथ ही BJP महाजनसम्पर्क अभियान भी चला रही है। इसके साथ ही अमित शाह ने विपक्ष की मीटिंग पर तंज़ कसते हुए कहा कि पटना में फोटो सेशन चल रहा है जिससे वह संदेश देना चाहते हैं की मोदी जी को चुनौती देंगे।

Amit Shah: 

विपक्षी नेता एक स्टेज पर :

Amit Shah
अमित शाह ने कहा कि विपक्ष चाहे जो भी कर ले वह कभी एकजुट नहीं रहेंगे, क्योंकि जनता पीएम मोदी को फिर से PM बनाने का अपना मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नकारात्मकता खत्म ही नहीं होती और वह हर मुद्दे का विरोध करते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने देश का विकास किया है और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान के कारण जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हुई है साथ ही हम सब जानते हैं धोखे से उनकी हत्या कर दी गई थी।

Amit Shah: आज पटना में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने एकता के साथ बीजेपी को हारने के लिए रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है। इस दौरान 15 से ज्यादा विपक्षी दल इस मीटिंग में शामिल हुए। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सारे विपक्षी नेता एक स्टेज पर आ गए हैं और विपक्ष के नेताओं से कहा कि चाहे पूरा विपक्ष एक साथ मिल जाए फिर भी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों से जीत हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *