Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के लोगों से वोट करने की अपील की

Amit Shah:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार बनाने के लिए वोट दें जो युवाओं की शिक्षा, रोजगार और महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए काम करे, साथ ही अलगाववाद को खत्म करे।

शाह ने ये भी कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही जम्मू कश्मीर से आतंक को दूर करने के अलावा नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास को बढ़ावा दे सकती है।

शाह ने एक्स पर लिखा, “आज, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज में मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में वोट करें जो युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तिकरण और अलगाववाद-परिवारवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हो।”

गृह मंत्री ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ कहकर लोगों से वोट डालने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *