Viksit Bharat: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को अलग तरीके से मनाने के लिए ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद’ 11 और 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बढाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत ये मंच युवा भारतीयों को विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विचार और विजन देगा।
उन्होंने कहा, “इस उत्सव का लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को तलाशना और विकसित भारत के लिए अपने विचार रखने के लिए उन्हें मंच देना है। इसमें युवाओं के पास प्रधानमंत्री से सीधे बात करके भारत के भविष्य के लिए अपने सुझाव रखने का मौका भी होगा
उन्होंने सभी एलिजिबल नौजवानों से इस संवाद में हिस्सा लेने की अपील की है। भारत के भविष्य को तराशने के लिए युवाओं की भागीदारी को प्रेरित करने के लिए चार राउंड का मुकाबला होगा। पहला चरण विकसित भारत क्विज (15 से 29 वर्ष) होगा जिसमें मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म पर 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक डिजिटल क्विज में हिस्सा लिया जा सकता है ।
दूसरे दौर में निबंध या ब्लॉग लिखने की प्रतिस्पर्धा होगी जिसकी थीम विकसित भारत के लिए तकनीक या विकसित भारत के लिए सशक्त युवा जैसी होगी, तीसरे दौर में विकसित भारत विजन पिच डेक होगा जिसमें प्रदेश स्तर पर प्रेजेंटेशन होगा।
आखिरी दौर में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भारत मंडपम में होगी जिसमें अलग-अलग थीम पर एंट्री लेवल की टीमें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगी, विजेता टीम को प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विकसित भारत के लिए अपने विचार और सुझाव रखने का मौक मिलेगा, कुल 3000 युवाओं को भारत मंडपम में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए चुना जाएगा।