UttarPradesh Phase 7 Election: अंतिम चरण के मतदान की सुस्‍त रफ्तार, सुबह 11 बजे तक 10 फीसद वोटिंग

यूपी में आज फाइनल राउंड का मतदान है। 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। 54 विधानसभा सीटों पर 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें योगी सरकार के 6 मंत्री भी शामिल हैं। यानि इस अंतिम चरण में कई VIP उम्मीदवार हैं जिनका भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। पूर्वांचल का ये रण कई मायनों में खास माना जा रहा है। क्योंकि अंतिम चरण का यह रण किसी भी पार्टी की वैतरणी पार लगा सकता है।
यूपी चुनाव के अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लेकिन मतदाताओं की इतनी संख्या होने के बावजूद भी सुबह 11 बजे तक 10 फीसद वोटिंग ही हो पाई है। बता दें कि मऊ जनपद में आने वाली विधानसभा सीटों पर मतदान की रफ्तार सुस्ती है। वहीं सोनभद्र जिले में मतदान की रफ्तारी काफी धीमी चल रही है। घोरावल विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रतिशत मतदान ही हो सका है. इसके अलावा ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रतिशत और राबर्ट्सगंज में 6 प्रतिशत मतदान हुआ है। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने के चलते भी मतदान की रफ्तार में सुस्त है। शाहगंज तहसील स्थित मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 136 पर तकनीकी खराबी के चलते EVM नहीं चली, 40 मिनट तक बाधित मतदान रहा। दूसरी मशीन लगने पर मतदान शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *