Thoothukudi: तमिलनाडु के तूतुकुडी में सहजन और टमाटर जैसी सब्जियों के दाम अचानक कम हो गए हैं जिससे किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा सहजन, बंपर फसल के सब्जी मंडी में आने के कारण महज 10 रुपये किलो बिक रहा है।
टमाटर उगाने वाले किसानों के लिए भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। दो महीने पहले पचास रुपये किलो बिक रहे टमाटर की कीमतें भी ज्यादा सप्लाई की वजह से जमीन पर आ गई हैं। किसान और व्यापारियों का कहना है कि सरकार को इसमें दखल देना चाहिए वरना उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
दुकानदारों ने जानकारी देते हुए कहा, “तूतुकुडी के बाजारों में 200 रुपये तक बिकने वाले सहजन अब ज्यादा पैदावार के कारण मात्र 10 रुपये में बिक रहा है। ये व्यापारियों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हमारे पास इसे पशुओं को खिलाने के अलावा कोई चारा नहीं है। गाजर और ग्वार की कीमतें ठीक-ठाक हैं।”
“दो महीने पहले जो टमाटर 50 रुपये किलो बिक रहे था, वो अब 10-15 रुपये किलो बिक रहा है। पुडियामपुथुर और थारुवैकुलम जैसे गांवों से टमाटर की सप्लाई में उछाल आया है। नतीजतन, बाजार में टमाटर के करीब 1500 बक्से ज्यादा आ गए हैं।”