Tata Motors : टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अप्रैल में छह फीसदी घटकर 72,753 इकाई पर पहुंची

Tata Motors: टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बताया कि अप्रैल 2025 में उसकी कुल बिक्री 6.1 प्रतिशत घटकर 72,753 इकाई रह गई, कंपनी ने अप्रैल 2024 में कुल 77,521 इकाइयां बेची थीं।

टाटा मोटर्स ने अपनी फाइलिंग में बताया कि अप्रैल 2024 में 76,399 इकाई की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री सात प्रतिशत घटकर 70,963 इकाई रह गई।

इसमें कहा गया है कि ईवी सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की 47,983 इकाई की तुलना में पांच प्रतिशत घटकर 45,532 इकाई रह गई है।

घरेलू बाजार में ईवी सहित यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री पिछले साल इसी महीने की 47,883 इकाई की तुलना में छह प्रतिशत घटकर 45,199 इकाई रह गई।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन (सीवी) बिक्री अप्रैल 2024 में 29,538 इकाई से आठ प्रतिशत कम होकर 27,221 इकाई रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *