Sunita Williams: नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्पेस स्टेशन से वापसी के प्लान का नासा ने खुलासा किया है, दोनों ही अंतरिक्ष यात्री जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट पर सवार होकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन स्पेस क्राफ्ट में खराबी की वजह से वापसी को टालना पड़ा था।
ये टेस्ट फ्लाइट करीब एक हफ्ते तक स्पेस स्टेशन में रहने वाली थी। लेकिन अब ये इंतजार काफी लंबा हो सकता है। नासा के प्लान के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रियों को अब अगले साल तक स्पेस स्टेशन में ही रुकना पड़ सकता है। वैज्ञानिक डॉ. गौहर रज़ा ने बताया कि “तो अलॉइनमेंट का ये पूरा ऑपरेशन बहुत जटिल हो जाता है क्योंकि इसे परफैक्टली मैच करना होता हैऔर हर एक परिवर्तन के लिए, भले ही वो मामूली परिवर्तन हो, थ्रस्ट या फोर्स की जरूरत होती है। डॉकिंग टाइम के दौरान, ये खराबी थी, जिसका पता चला।”
स्टारलाइनर की उड़ान के दौरान, इंजीनियरों को स्पेस क्राफ्ट में खराबी के बारे में पता चला था, हालांकि नासा के मुताबिक विल्मोर और विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुरक्षित है, लेकिन उनकी घर वापसी के लिए नासा कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस कैसे लाया जाए इसको लेकर नासा पूरी प्लानिंग में जुटा है और वापसी को लेकर कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। जिसमें एक विकल्प बोइंग स्टारलाइनर का बिना क्रू मेंबर के ही वापस लौटना भी हो सकता है।
नासा ने बताया कि अब फरवरी 2025 में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है, नासा के मुताबिक अगले महीने एक नियमित अंतरिक्ष यात्री रोटेशन मिशन के हिस्से के रूप में ही स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन को लॉन्च किया जाएगा।
इस यान की चार सीटों में से दो सीटें दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खाली रखी जाएंगी, इसके साथ ही स्टारलाइनर कैप्सूल बगैर किसी क्रू मेंबर्स के इटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हो जाएगा और अंतरिक्ष यात्रियों के बगैर ही धरती पर आने की कोशिश करेगा इस बीच दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इतने दिन तक स्पेस में रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज और बेहतर डाइट के साथ ही अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।