Stock Market: व्यापार युद्ध गहराने की आशंका हावी होने से वैश्विक बाजारों में आई नरमी के बीच शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिरकर 76,000 से नीचे आ गया।
एनएसई निफ्टी 345 अंक यानी करीब 1.5 प्रतिशत गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ। विदेशी फंडों की निकासी ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला जिससे मेटल, आईटी, तेल और गैस शेयरों में भारी बिकवाली हुई
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, अडाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा गिरे जबकि बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
मार्केट एक्सपर्ट शरद कोहली ने कहा कि “भारतीय बाजार ने आखिरकार अमेरिका में देखी गई स्थिति के आगे घुटने टेक दिए। वैसे अमेरिकी बाजार में 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। डॉव में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई और आज भारतीय बाजार टिक नहीं पाए। .निफ्टी 300 [अंक] से ज्यादा नीचे, सेंसेक्स 900 [अंक] से ज्यादा नीचे रहा। वित्तीय हलकों में कुछ काउंटरों को छोड़कर सभी जगह बिकवाली हुई। शायद एचडीएफसी बैंक के साथ कुछ शेयर किसी तरह टिके रहने में कामयाब रहे।”
क्षेत्रीय मोर्चे पर निजी क्षेत्र के बैंकिंग शेयरों को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स सुस्त रहे। मेटल, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, आईटी, ऑटो, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, तेल और गैस शेयरों में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सियोल का कोस्पी गिरकर बंद हुआ जबकि शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे, यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट दर्ज की गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,806 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी बेची।