Srinagar: ट्यूलिप गार्डन में चार लाख से ज्यादा सैलानी पहुंचने पर बना नया रिकॉर्ड

Srinagar: श्रीनगर में राजसी ज़बरवान पहाडियों की तलहटी में बने इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती देखते ही बनती है, इसे एशिया का सबसे बडा ट्यूलिप गार्डन कहा जाता है। इस सीज़न में यहां 68 किस्मों के 17 लाख से ज्यादा ट्यूलिप खिले हैं। 23 मार्च को उसे लोगों के लिए खोलने के बाद यहां देश और दुनिया भर से आने वाले सैलानियों का तांता लगा है।

ट्यूलिप का सीजन खत्म होने को है, बावजूद इसके यहां लोगों का आना जारी है। वो यहां की कुदरती खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठाना चाहते हैं, इस सीज़न में यहां करीब तीन हजार विदेशी सैलानियों समेत चार लाख से ज्यादा पर्यटक देश भर से आ चुके हैं।

यहां आए सैलानियों को फूलों के साथ सेल्फी लेते देखा जा सकता है। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, ट्यूलिप गार्डन की स्थापना 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने की थी। तब से इस श्रीनगर की अहम जगहों में शामिल किया जाता है।

पर्यटकों का कहना है कि “ट्यूलिप गार्डन के बारे में सुनते ही हमने प्लान बनाया कि हमें ये नहीं मिस करना इस सीजन में। दो-चार साल से सुनते आ रहे हैं बट हम लोग को भी गार्डनिंग का और फ्लावर्स का बहुत पैशन है और ये बहुत मेरा इत्फाक है, बहुत मेरी खुशकिस्मती है कि इस बार हम हैं और बहुत सारे ट्यूलिप यहां हैं और मेरा दिल खुशी से भर गया है।”

इसके साथ ही पर्यटकों ने कहा कि “मैंने एक बार नीदरलैंड से इसके बारे में सुना था और तब मैंने सोचा था कि जब हम भारत भारत जाएंगे तब हम इसे देखेंगे। मेरा मानना ​​है कि हर किसी को अपने जिंदगी में एक बार श्रीनगर जरूर जाना चाहिए। जब हम हवाई अड्डे से बाहर निकले तो लिखा था ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ और मुझे लगता है कि ये बिल्कुल सच है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *