Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे गुरुवार सुबह स्कूलों और मदरसों के सैकड़ों स्टूडेंट ने ‘तिरंगा रैली’ में हिस्सा लिया, रैली का आयोजन दिल्ली के गैर-सरकारी संगठन ‘सैल्यूट तिरंगा’ ने किया गया था, रैली का हिस्सा बनने पर स्टूडेंटों को गर्व हुआ, उन्होंने कहा कि इससे उनमें देशभक्ति की भावना मजबूत हुई है।
आयोजकों के मुताबिक कश्मीर के दस जिलों से होकर गुजरने वाली रैली 15 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में खत्म होगी, छात्राओं का कहना है कि आज हमें बहुत ज्यादा प्राउड फील हो रहा है। हमें लगा रहा है कि हम इंडिया के सिटीजन है। हम यहां पर पहली बार आए हैं और हम पहली बार ये सेलिब्रेट कर रहे हैं कश्मीर में, इससे हर बच्चे को पता चल रहा है कि वो कश्मीरी से है।
इसके साथ ही उनका कहना है किइस वजह से हमें बहुत ज्यादा प्राउड फील हो रहा है, हमें बहुत प्राउड फील हो रहा है कि हम अपने मुल्क का झंडा हाथ में लिए रैली में शामिल हुए। आज हमें रियल में लग रहा है कि हम इंडिया के सिटीजन है और हमारे हाथ में जो तिरंगा इससे लग रहा है कि हम अपने मुल्क हिन्दुस्तान का बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट करते हैं।”