Shimla: हिमाचल प्रदेश में सूखे ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में कम बर्फबारी होने से सूखे जैसे हालात बन गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने इस पर अपडेट देते हुए कहा कि हिमाचल में अगले 10 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। उनके मुताबिक निचले इलाकों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और ऊपरी इलाकों चंबा, किन्नौर, शिमला आदि में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
उनका कहना है कि संकेत यह है कि जनवरी महीना भी सूखा रहेगा, राज्य में इस महीने अब तक 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं दिसंबर में भी बहुत कम बारिश और बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि “हिमाचल में तो आमतौर पर आने वाले करीब 10 दिन तो मौसम साफ ही रहेगा। कोई ऐसा निचले क्षेत्रों में तो संभावना बिल्कुल भी नहीं है और जो ऊपर हैं जैसे मैंने कहा कि बहुत हल्की बर्फबारी जो है ऊपरी क्षेत्रों में जैसे चंबा, किन्नौर, शिमला के ऊपरी इलाके हैं वहां बहुत हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। संकेत ये है कि जनवरी का महीना भी ड्राय जाएगा।”