Shimla: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिनों में तेज बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग ने 30 जुलाई और दो अगस्त को राज्य की कुछ जगहों के लिए तेज बारिश का ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो जगहों पर तेज बारिश होने के आसार हैं।
इसके साथ ही बताया कि ‘अगर अगले चार पांच दिनों की बात करें तो दो अगस्त तक प्रदेश भर में ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है। चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन, शिमला और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश का अनुमान है। 31 जुलाई और एक अगस्त को एक दो जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। इसकी वजह से सिरमौर, कांगड़ा और मंडी में तेज बारिश हो सकती है। इसलिए इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।”