RSS: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आज दुनिया पर तीसरे विश्वयुद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। मोहन भागवत ने कहा कि विज्ञान ने बहुत तरक्की की है, लेकिन इसका फायदा अभी भी देश या दुनियाभर में गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है।
मोहन भागवत ने कहा कि लेकिन दुनिया को तबाह करने वाले हथियार हर जगह पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही ग्रामीण इलाकों में कुछ बीमारियों की दवा मौजूद नहीं हो, लेकिन देसी कट्टा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि “हम पर सब लोग मानते हैं कि तीसरे विश्व युद्ध का साया मंडरा रहा है। अब वो यूक्रेन के युद्ध के कारण होगा कि गाजा के युद्ध के कारण होगा ये ही बातें चलती हैं। विज्ञान की इतनी बड़ी प्रगति हुई अभी तक देश के दुनिया के गरीबों तक वो विज्ञान पहुंचा नहीं है, उसकी सुविधाएं पहुंची नहीं है लेकिन दुनिया को जलाकर भस्म करने वाले अस्त्र सब जगह पहुंच गए हैं।
इसके साथ ही कहा कि किसी बीमारी की दवा देहात में या जंगलों में मिलेगी नहीं लेकिन देसी कट्टा तो मिल ही जाता है। इतनी शिक्षा की प्रगति हुई है स्मार्ट क्लास जाने क्या-क्या कहते हैं ये सब है परंतु ये भी होता है कि बंदूक उठाकर बच्चा अपने सहपाठियों को भून डालता है।”