Rajouri: स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे होने पर बीएसएफ ने चलाया सफाई अभियान

Rajouri: स्वच्छ भारत अभियान की दसवीं सालगिरह के मौके पर बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर में सफाई अभियान चलाया, बीएसएफ के जवान स्वच्छता बनाए रखने और अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने की अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शहर के नए बस स्टैंड पर सफाई से जुड़े कामों का हिस्सा बने।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, उनकी योजना जिले के गांवों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने की है, इस साल गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे हुए हैं, देश भर में 2014 में शुरू किए गए इस सफाई अभियान का मकसद खुले में शौच को खत्म करना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार करना और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

राजौरी रेंज के बीएसएफ डीआईजी सीएमएस रावत ने बताया कि “स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय साथ ही 17वीं बटालियन ने कोशिश की थी कि हम नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरुक रखें, जैसे कि आपको पता है कि आज आवश्यकता आ चुकी है कि हम बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छता के बारे मेें बताएं, घर में कैसे स्वच्छ रखना है, आस-पास के वातावरण को एक कहावत है कि स्वस्थ्य शरीर स्वस्थ्य मस्तिष्क को रखता है और स्वस्थ शरीर तभी हो पाएगा, जब आसपास का वातावरण साफ रहेगा।”

इसके साथ ही बताया कि “जहां पर हमारी सीमा सुरक्षा बल गांव में भी जाकर हम इस तरह से प्रचार करेंगे ताकि जो गांव के लोग हैं वो भी जागरुक रहें और अपना योगदान दें। भारत तभी स्वच्छ हो पाएगा जब हर कोई अपना योगदान देगा अपना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *